Chinese, asked by sadhana7777, 4 hours ago

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के ऊपर अनुच्छेद

please don't copy from Goo.gle​​

Answers

Answered by sahilkumar6329
4

Answer:

कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. इससे लोग हैरान हैं. इस साल फरवरी की शुरुआत में कोरोना की महामारी कमजोर पड़ती दिख रही थी. लोग राहत की सांस ले रहे थे. रोजाना नए मामलों की संख्या काफी घट गई थी. एक्टिव मामलों की संख्या बहुत कम रह गई थी. फिर, अचानक कोरोना की दूसरी लहर ने पांव पसारना शुरू कर दिया. आखिर इस दूसरी लहर की वजह क्या है? आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना के नए वेरिएंट, चुनाव और इस तरह के दूसरे आयोजन और महामारी से बचाव के उपायों के प्रति लापरवाही दूसरी लहर के मुख्य कारण हैं. भारत में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 1.33 करोड़ के पार हो गई है. जानकारों का कहना है कि दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है. हालांकि, इस साल की शुरुआत में नए मामलों में अचानक आई कमी के उलट इस बार अचानक आई तेजी की वजह के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Answered by ItzzNobita
9

The Great Indian Desert named as Thar desert is a large arid region in the northwestern part of the Indian subcontinent. It is the world’s 17th largest desert, and the world’s 9th largest subtropical desert. The Thar desert is one of the most densely populated desert areas in the world with the main occupations of its inhabitants being agriculture and animal husbandry.

Similar questions