Hindi, asked by jyotisongra0305, 2 months ago

कोरोना महामारी के वैश्विक प्रभाव पर आलेख लिखिए। ​

Answers

Answered by swapnildarade283
6

आज पूरी दुनिया में भारत की वैक्सीन कूटनीति की धूम मची हुई है जबकि चीन के ऐसे ही प्रयास सिरे नहीं चढ़ पा रहे हैं. अफ्रीका के गुमनाम देशों से लेकर कैरेबियाई देश सेंट लूसिया तक भारत की वैक्सीन पहुंच रही है.

वैश्विक महामारी, कोविड-19, वैक्सीन कूटनीति, सामरिक अध्ययन, पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं

कोरोना केवल एक महामारी नहीं, बल्कि समकालीन दौर को परिभाषित करने की एक महत्वपूर्ण विभाजक रेखा बन गई है. अब कोरोना पूर्व और कोरोना उपरांत जैसे मानक विमर्श के केंद्र बन रहे हैं. चूंकि कोरोना वायरस से उपजी बीमारी कोविड-19 से दुनिया का शायद ही कोई कोना बचा हो, ऐसे में वैश्विक ढांचे पर इसका प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. इस वैश्विक आपदा को आरंभ हुए एक साल से ज्यादा हो गया है और अभी उससे पूरी तरह निपटने में कई और साल लग सकते हैं. इस संक्रमण काल में दुनिया में व्यापक परिवर्तन होते दिख रहे हैं. इन परिवर्तनों की प्रकृति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘पोस्ट कोरोना वर्ल्ड’ यानी कोरोना के उपरांत की दुनिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी. इस वैश्विक महामारी के कारण वैश्विक ढांचे और परिदृश्य में परिवर्तन आसन्न है.

कोविड-19 से पहले अंतरराष्ट्रीय फलक पर चीन के कद और वर्चस्व में निरंतर बढ़ोतरी हो रही थी. उसके बढ़ते हुए प्रभुत्व पर ट्रंप प्रशासन ने कुछ अंकुश लगाने के प्रयास भी किए, परंतु वे बहुत अधिक फलदायी सिद्ध नहीं हुए. चीन अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और क़ानूनों को धता बताते हुए मनमानी में जुटा रहा. उसने कई छोटे-बड़े देशों को अपने प्रभाव में भी ले लिया था. इसी बीच दस्तक देने वाली कोरोना आपदा ने चीन के रंग में भंग डाल दिया. कोरोना वायरस का उद्गम देश होने और उसे लेकर समूचे विश्व को अंधकार में रखने के कारण चीन के खिलाफ एक खराब धारणा बनती गई. तिस पर चीन ने अपनी दबंगई से रही- सही शेष कसर भी पूरी कर दी. जब दुनिया उसकी देहरी से निकले वायरस से जान बचाने में जुटी थी तो चीन अपनी दादागीरी दिखाने में लगा था. उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ पर ऐसी धौंस जमाई कि उससे कुपित होकर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का इस संस्था से नाता तोड़ना ही मुनासिब समझा.

‘पोस्ट कोरोना वर्ल्ड’ यानी कोरोना के उपरांत की दुनिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी. इस वैश्विक महामारी के कारण वैश्विक ढांचे और परिदृश्य में परिवर्तन आसन्न है.

mark as brailist please

Similar questions