Hindi, asked by netikpratik963455668, 9 months ago

कोरोना महामारी क्या है और उसके उपाए​

Answers

Answered by bubun70
1

Answer:

Corona is one type of virus

Answered by mskhushi701
3

Answer:

कोरोना महामारी एक तरह की बीमारी है जो एक विषाणु से फैलता है। इसकी शुरुआत चाइना के वुहान शहर से हुई।इसकी अभी तक कोई दवा नहीं बनी है। सारा विश्व इसकी वजह से परेशान है और इसकी दवा बनाने में लगी हुई है।

इसके उपाय निम्नलिखित है-

  • जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि इसकी कोई दवा नहीं है तो बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है।
  • बार बार अपने हाथ कम से कम २० सेकंड तक धोए।
  • सैनिटाइजर का उपयोग करे।
  • सार्वजनिक जगह पर जाने से बचे।
  • अफवाहों पर ध्यान न दे , सिर्फ सरकार द्वारा दी गई जानकारी पर ही विश्वास करे।
  • बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर जाए और चेहरा ढंक के जाए।
  • सार्वजनिक जगह पर खांसे ना।
  • सार्वजनिक जगह पर थूके भी ना।
  • आरोग्य सेतु अप डाउनलोड करे ताकि सरकार द्वारा जारी आदेश आप आसानी से जान सके।

धन्यवाद

Similar questions