कोरोना महामारी में भी आपने कौन सा नया कौशल सीखा
Answers
Answer:
ʜᴇʀᴇ ɪꜱ yᴏᴜʀ ᴀɴꜱᴡᴇʀ ᴅᴇᴀʀ
ʜᴏᴩᴇ ɪᴛꜱ ʜᴇʟᴩ ᴜʜʜ
Explanation:
ᴍᴀʀᴋ ᴍy ᴀɴꜱᴡᴇʀ ʙʀᴀɪɴʟɪᴇꜱᴛ✌✌
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह कोरोना का टीका लगवा लिया. केरल और पुदुचेरी की नर्स की देखरेख में उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका लगा. सोशल मीडिया पर सुबह से इस बात की ही चर्चा हो रही है.
दरअसल भारत में एक मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. अगर आपकी उम्र 45 साल से ज़्यादा है और आपको गंभीर बीमारियाँ हैं, तो आपको भी टीका प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में लग सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 60+ आयु वर्ग में आते हैं और इसलिए उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाया.
दुनिया के दूसरे देशों के राष्ट्राधायक्षों के मुक़ाबले प्रधानमंत्री मोदी ने टीका लगवाने में थोड़ी देरी ज़रूर की है, लेकिन भारत में बने टीकाकरण का क्रम नहीं तोड़ा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को टीकाकरण अभियान की शुरुआत में ही वैक्सीन लगवाते हुए देखा गया था.