कोरोना महामारी, ओमीक्रोन, ऑनलाइन कक्षा पर अनुच्छेद लिखें।
Answers
Answer:
कोरोना वायरस महामारी की वजह से अब बच्चों का क्लासेस ऑनलाइन (online classes during coronavirus pandemic) लगने लगी हैं। इसी बीच विशेषज्ञों ने चेताया है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के बीच ऑनलाइन क्लासेस कुछ बच्चों के लिए एक बुरे सपने जैसी साबित हो सकती हैं।
पिछले ही दिनों केरल में एक लड़की ने कथित तौर पर सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पास ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन नहीं था। दूर-दराज के इलाकों में जिनके पास स्मार्टफोन है भी उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए घर की छत पर तक बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं, जिस घर में एक से अधिक बच्चे हैं, वह अपने माता-पिता के स्मार्टफोन के लिए संघर्ष करते हैं, ताकि वह ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई कर सकें।
ओमीक्रोन
दुनियाभर के तमाम देश कोरोना वायरस के कारण पैदा हुईं विषम परिस्थितियों को सामान्य बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। इस वेरिएंट के आने से सभी देशों में हलचल मच गई है। इस नए वेरिएंट से बचने के लिए विश्व के समस्त देश सतर्क हो गए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह वेरिएंट डेल्टा प्लस वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।
कोरोनावायरस
कोरोनावायरस यह एक ऐसा संक्रमण है जिसमें व्यक्ति को सर्दी-जुकाम और सांस लेने जैसी समस्या हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ है तो वायरस उस व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत जल्दी ट्रांसफर होता है इसलिए इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। सरकार सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दे रही है ताकि इस वायरस से बचा जा सके। यही कारण है कि पूरे देश में लॉकडाउन किया गया।