Hindi, asked by priyani07, 2 months ago

कोरोना महामारी पर 15 पंक्तियां लिखें |​

Answers

Answered by radhikalkamble
2

Answer:

Corona is a pandemic disease. It is also known as Covid-19. It's very harmful disease which is spreading very fast.

Answered by Anonymous
90

Answer:

उत्तर

कोरोना महामारी

कोरोना वायरस क्या है?

➦ कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से हैl जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

➲ कोवाइड-19 / कोरोना वायरस में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

➲ इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह या हार्ट की बीमारी है उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है। 

 कोरोना से बचाव के उपाय?

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इनके मुताबिक हाथों को साबुन से धोना चाहिए।

अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।

खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढंककर रखें।

जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।

अंडे और मांस के सेवन से बचें।

जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।

कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोकें?

➽ सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें।

➽ घर में मेहमान न बुलाएं।

➽ घर का सामान किसी और से मंगाएं।

➽ ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं।

➽ अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं, तो ज़्यादा सतर्कता बरतें।

➽ अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें। 14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके।

➽ अगर आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है। अत: घर पर रहें।

संबंधित अन्य प्रश्न :-

Hindi mein nibandh Corona Ek vaishvik mahamari

https://brainly.in/question/16478461

Prakriti ke Prati Samman ki coronavirus Jaisi mahamari se Hamen Bhavishya mein bachayega...essay of 500 words in hindi

https://brainly.in/question/16933006

Similar questions