कोरोना महामारी पर चर्चा करते हुए दो मित्रो के बीच संवाद लिखिए ।
Answers
Answer:
रितु और गीता फोन पर बात करते हुए
रितु :- मैं और मेरा परिवार हमारे घर पर ठीक है .क्या तुम भी ठीक हो ?
गीता :- हां हम भी ठीक हैं .
रितु :- जैसा कि सभी जानते हैं यह कोरोना नामक महामारी इस दुनिया में बहुत बुरी तरह से फैल चुकी है . इसलिए लोगों को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला करा है .
गीता :- हां तुम सही कह रही हो मैंने भी यह सुना है कि यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक बीमारी है . इससे बचने का अभी तक कोई भी उपाय नहीं आया है कोई भी दवा नहीं बनी है .
रितु :- मैं तो अपने पूरे परिवार समेत घर में ही रहती हूं घर में ही हम खेलते हैं . मैं तुम्हें यह बात बताना चाहती हूं कि हम सभी को अपने हाथों को कुछ कुछ समय के बाद साबुन या पानी से धोते रहना चाहिए या फिर सैनिटाइजर लगाते रहना चाहिए . इससे हम सुरक्षित रहेंगे .
गीता :- हां मैं जानती हूं . इस बीमारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है --सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना
रितु :- अच्छा तो अब मैं फोन रखती हूं
गीता :- ठीक है
दोनों अपने अपने कामों में लग जाते हैं