Hindi, asked by ahimrs1980, 3 months ago

कोरोना महामारी से बचाव की सलाह देते हुए मित्र को पत्र लिखो​

Answers

Answered by anjali67812
3

Answer:हे पार्थ,

तुम्हें जानकारी होगी कि कोरोना नामक बीमारी जो की चीन देश के वुहान शहर से उत्पन्न होकर पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले चुका हैं। मित्र, यह बीमारी कोरोना विषाणु के शरीर में प्रवेश करने से होती है। यह एक संक्रमित रोग है, जो सम्पूर्ण विश्व में फ़ैल गयीं हैं। इस रोग के इलाज हेतु अभी तक कोई दवा निर्मित नहीं की जा सकी है। इसके रोकथाम हेतु और कुछ जानकारी साझा कर रहा हूँ। उम्मीद है कि तुम इसका अनुसरण करोगे!

1- हाथ को बार-बार साबुन से धोना

2- आंख, नाक, और चेहरा को बार-बार ना छूना

3- भीड़ और बाजारों में लोगों से 1 मीटर की दुरी बनाकर रहना।

उम्मीद हैं तुम ठीक होगे। अपना ख्याल रखना।

तुम्हारा शुभचिन्तक और दोस्त

Explanation:

Similar questions