कोरोना महामारी से लड़ने के बाद स्कूल खुल गए है ।सुरक्षा के उपाय बताते हुए दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए।
Answers
कोरोना महामारी से लड़ने के बाद स्कूल खुल गए है । सुरक्षा के उपाय बताते हुए दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए।
छात्र 1 : मोहन आज कोरोना महामारी से लड़ने के बाद स्कूल खुल गए , हम दो साल बाद स्कूल जा रहे है |
छात्र 2 : मोहन , सही कह रहे हो , मुझे याद भी नहीं हम पहले कब स्कूल गए थे |
छात्र 1 : हमें अब रोज़ स्कूल जाना है , और साथ अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना है |
छात्र 2 : हमें अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है |
छात्र 1 : स्कूल जाते समय और आते समय , कक्षा में मास्क लगाकर रखना है |
छात्र 2 : हमें अपने गंदे हाथों को मुँह , नाक , आँख में नहीं लगाना है |
छात्र 1 : हमें घर बना हुआ शुद्द खाना स्कूल लेकर आना होगा |
छात्र 2 : हमें साथ में पानी भी घर से लाना चाहिए |
छात्र 1 : हमें पूरी सुरक्षा के साथ स्कूल आना है |
छात्र 2 : यदि हम बीमार हुए तो , हम फिर से अपने स्कूल से बिछड़ जाएँगे |
छात्र 1 : सही कह रहे हो , हमें बहुत अच्छे से अपना ध्यान रखना है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/5378100
Do Mitro ke beech aatankwad ko Lekar samvad lekhan