Hindi, asked by saanvichalia2008, 10 months ago

कोरोना महामारह के कारर् पाररिाररक ररश्तों मेंलमठास आया है, कमज़ोर पड़ रहेररश्तों के साथ
रहतेहुए लोि अपना समय बिता रहेहैं। ऐसेसमय मेंपाररिाररक ररश्तों पर पड़नेिालेसकारात्मक
प्रभाि का िर्णन करतेहुए 100-150 शब्िों मेंएक अनच्छेि ललखखए।
PLEASE HELP ME WITH THE WORK PLEASE

Answers

Answered by rajaryan8239
1

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस वक़्त दुनिया के अलग अलग देशों में लॉकडाउन चल रहा है. इस कारण से लोग अपने अपने घरों में बंद हैं. उनमें वो महिलाएं भी शामिल हैं, जो अक्सर अपने जीवनसाथी के हाथों शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की शिकार होती हैं.

घर में साथ रहने के कारण महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के मामले भी बढ़ गए हैं. अमरीका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की मदद के लिए बने राष्ट्रीय हॉटलाइन नंबर पर पिछले दो हफ़्तों में फ़ोन कॉल की बाढ़ सी आ गई है.

जिसमें महिलाएं अपने साथी के हाथों प्रताड़ना की शिकायत कर रही हैं. लेकिन, संयुक्त राष्ट्र की महिला इकाई की कार्यकारी निदेशक, फुमज़िले म्लाम्बो एनगीका ने बीबीसी को बताया है कि अमेरिका और ब्रिटेन के उलट, विकासशील देशों में लॉकडाउन के दौरान इसके ठीक उलट स्थिति देखने को मिलेगी.

Similar questions