कोरोना महमारी को लेकर अधियापक या विद्याार्थी के बीच संवाद
Answers
Answered by
0
Answer:
- रमन : - नमस्ते सर ।
- शिक्षक : - नमस्ते बेटा ।
- रमन : - सर , आज इतने दिनों के बाद विद्यालय आकर कितना अच्छा लग रहा है ।
- शिक्षकः- हां अच्छा तो बहुत लग रहा है लेकिन हम सब को अभी भी काफी सतर्क रहना होगा क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है ।
- रमन : - जी हां सर आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं ।
- शिक्षक : - जब भी घर से बाहर निकलो तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलो और जब भी घर में प्रवेश करो तो सर्वप्रथम हाथ साबुन से अवश्य धोने चाहिए ।
- रमन : - जी सर और सामाजिक दूरी भी बनाकर रखनी आवश्यक है ।
- शिक्षक : - हां रमन बेटा ! छोटे बच्चों में इन सब नियमों का पालन करना थोड़ा कठिन है इसीलिए अभी उनके विद्यालय बंद है । जब तक पूरा खतरा टल नहीं जाता और इसकी दवाई नहीं आ जाती , तब तक बहुत सावधानी की आवश्यकता है ।
- रमन : - जी सर , आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं ।
- शिक्षक : - और अनावश्यक सैर - सपाटे से भी बच कर रहना होगा । जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर मत निकलो और घर पर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो ।
- रमन : -जी सर , मैं ध्यान रखूंगा
- शिक्षक : - जंक - फूड से भी बच कर रहना होगा , जितना हो सके स्वास्थ्यवर्धक खाना खाना चाहिए और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाना चाहिए ।
- रमन : - जी सर और एक अंतिम उपाय के रूप में हमें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड अवश्य करनी चाहिए इससे हमें आसपास के किसी भी संक्रमित व्यक्ति के विषय में जानकारी मिल जाएगी और हम अपना बचाव कर पाएंगे ।
Similar questions