Hindi, asked by mayankohani466, 11 months ago

कोरोना नामक महामारी के समय प्रधानमंत्री सहायता राहत कोष में धन एकत्रित करने के संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें

Answers

Answered by himanshu9846
3

Explanation:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

अपैक्स पब्लिक स्कूल,

फतेहाबाद।

दिनांक - 11/04/2020

विषय - कोरोना नामक महामारी के समय प्रधानमंत्री सहायता राहत कोष में धन एकत्रित करने हेतु पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की नवमी कक्षा का छात्र हूं। मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि कोरोना बहुत बड़ी खतरनाक बीमारी है , जिसके कारण पूरा भारत लोक डाउन है । जिसके कारण गरीब अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप विद्यार्थियों को कहकर प्रधानमंत्री सहायता राहत कोष में धन एकत्रित करने के लिए कहे। विधार्थी अपनी मर्जी से दस बीस या ₹50 तक की मदद कर सकते हैं। जिससे यह रुपए गरीबों की सहायता के लिए खर्च होंगे ।उन्हें खाना मिलेगा और उन्हें रहने सहने की व्यवस्था भी मिलेगी । मेरा आप विनम्र निवेदन है कि आप विद्यार्थियों को तह कर प्रधानमंत्री सहायता राहत कोष में धन एकत्रित करने की सलाह दे।

धन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

हिमांशु

कक्षा - नवमी

Similar questions