Hindi, asked by rajeevbegusarai421, 9 months ago

कोरोना पर आधारित कोई एक मुल्यपरक कहानी लिखिए/​

Answers

Answered by shiwanandmeghare01
2

Answer:

प्रतीकात्मक तस्वीर

वे चिड़चिड़ा रहे थे और डॉक्टरों पर नाराज हो रहे थे क्योंकि हॉस्पिटल में उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में अलग-अलग रखा गया था.

आख़िर में डॉक्टरों को अस्पताल में दो कमरे मिल गए जो कि एक ग्लास पार्टिशन के जरिए अलग-अलग थे, ऐसे में दोनों लोग एक-दूसरे को देख सकते थे.

पति की उम्र 90 साल से ज़्यादा है, जबकि उनकी पत्नी 88 साल की हैं. वे दोनों ही कोरोना वायरस से हाल में रिकवर हुए हैं.

कोरोना वायरस 60 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए ज्यादा जोखिम भरा साबित होता है.

साथ ही अगर किसी को डायबिटीज या दिल की बीमारी है तो उनके लिए यह बीमारी ख़तरनाक हो जाती है.

आपको ये भी रोचक लगेगा

वो महामारी जिसके बाद दुनिया में इंटेंसिव केयर यूनिट्स की शुरुआत हुई

कोरोना वायरस: तीन दिन के बच्चे और मां को हुआ संक्रमण

कोरोना वायरस: किसी ग़रीब देश की तरह बेबस इटली

भारत की पहली कोरोना मरीज़ को यूं पता चला

Image copyrightEPAकोरोना वायरस

फादर कहकर बुलाता है अस्पताल का स्टाफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्र के लिहाज से पति इस वायरस से जंग जीतने वाले दुनिया के दूसरा सबसे उम्रदराज़ शख्स बन गए हैं.

दुनिया भर में यह वायरस हजारों लोगों की जिंदगियां लील चुका है.

कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, केरल के रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर पी रेनजिन ने बीबीसी हिंदी से कहा, "इस बीमारी से जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ 96 साल के एक शख्स हैं पिछले 20 दिनों से हम सब उन्हें फादर कहकर बुलाते हैं क्योंकि वे दूसरे सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति हैं."

एक दिन पहले हुए कोविड-19 के टेस्ट में पिता निगेटिव निकले साथ ही उनकी पत्नी जिन्हें पूरा अस्पताल मदर कहता है वे भी निगेटिव निकले.

Similar questions