कोरोना पर बात करते हुए दो मित्रों के मध्य होने वाले संवाद को लिखिए
Answers
Answer:
मित्र हा हा हा हा ....तुमने क्यों मास्क लगाया है ?
पहला मित्र -इस कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए लगाया है | पर तुमने क्यों नहीं लगाया ?
दूसरा मित्र -यह कोरोनावायरस कुछ नहीं है सिर्फ भ्रम है |इस पर इतनी सारी बातें हुई है, कि लोगों को अगर थोड़ी सी खासिया बुखार भी हो जाए तो उन्हें लगता है कि उन्हें कोरोनावायरस हो गया है |
पहला मित्र -नहीं , नहीं मित्र यह सारी बातें सच है कि एक कोरोनावायरस नाम की महामारी फैली हुई है |
दूसरा मित्र -अच्छा छोड़ो बहस बाजी क्या करनी है |तुम बताओ कि क्या चल रहा है ?
पहला मित्र -सब कुछ ठीक है| पर मैं ज्यादा देर तक नहीं रुक सकता| मां ने मना किया हहै|
दूसरा मित्र -अरे ऐसा कुछ नहीं होता |पर अगर तुम्हारी मां ने मना किया है तो मैं कुछ नहीं कर सकता, तुम जाओ |
पहला मित्र -अगर तुम्हें विश्वास नहीं करना है तो मत करो पर मास्क लगाकर कम से कम घूमो |
दूसरा मित्र - वैसे तो मुझे इन सब चीजों पर विश्वास नहीं है |पर अगर तुम कह रहे हो तो ठीक है |
"मित्र आप लोग भी मास्क लगाकर ही कहीं जजाए"
धन्यवाद