Hindi, asked by EnzoThangzawm8224, 9 months ago

कोरोना पर संस्कृत में पांच लाइन

Answers

Answered by tmanu5678
2

corona pe ks time ki line describe krna hai kya pls ask your question properly

Answered by Anonymous
0

Question:- कोरोना पर संस्कृत में पांच लाइन?⤵

Answer:-⤵

निखिल भारतीय संस्कृत परिषद् की ओर से होली मिलन में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी प्रेम का संदेश दिया गा। इस दौरान हुई कवि गोष्ठी शहर के जानेमाने कवियों ने कोरोना वायरस पर आधारित कविताएं पढ़ी गईं। दीप प्रज्जवलन के बाद डॉ स्मृति शुक्ला की वाणी वंदना से कवि गोष्ठी आरंभ हुई। प्रो जनार्दन प्रसाद पांडेय मणि, डॉ भगवत पांडेय,संतोष कुमार मिश्र,प्रो कमलेश कुमार त्रिपाठी,इंदु प्रकाश मिश्र, अरुण कुमार त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, अरुण दुबे, गीतांजलि पांडेय, नवल शुक्ल, शत्रुघ्न मिश्र, प्रियंक, प्रदीप कुमार शुक्ल, रंजीता समृद्धि, पीयूष मिश्र, सुरभि वर्मा, मिथिलेश, नेहा त्रिपाठी, विकास मिश्र, दामिनी मौर्या, अखिलेश शुक्ल ने कविताएं पढ़ीं। संचालन डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया। इससे पहले परिषद के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार त्रिपाठी मंडलीक ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों और कवियों का आभार राहुल पांडेय ने जताया।

Similar questions