कोरोना से बचाओ पर दो मित्रों के बीच संवाद
Answers
this is helpful for you make me brainlist
Answer:
कोरोना वायरस को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद ( कोरोना वायरस को लेकर दो मित्रों अजय और मदन के बीच संवाद हो रहा है ।
अजय : यार , यह कोरोनावायरस का प्रकोप तो बहुत ज्यादा फैल गया है , मुझे तो बड़ा डर लग रहा है ।
मदन : हाँ , डरने की तो बात ही है । यह ऐसी महामारी है , जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है । ऐसे में इस बीमारी से डरने वाली बात स्वभाविक है ।
अजय : अब क्या होगा ?
मदन : भले ही इसका इलाज नहीं है , लेकिन हम इस वायरस के संक्रमण को फैलने से तो बचा ही जा सकता हैं । किसी भी रोग को होने की नौबत ना आने देना यानि रोग से बचाव भी एक अच्छा उपाय है ।
अजय : इसी कारण हमारे देश की सरकार ने लॉक डाउन किया था ताकि संक्रमण पूरे देश में ना फैल सके ।
मदन : बिल्कुल सही हमारे देश में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में लॉकडाउन चल रहा है । हालांकि कुछ देशों ने देर से लॉकडाउन आरंभ किया , जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा ।
अजय : परन्तु हमारे देश में तो एकदम सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय ले लिया गया था ।
मदन : बिल्कुल सही इसी कारण आज हमारे देश में कोरोना महामारी का संक्रमण इतने बड़े स्तर पर नहीं फैल पाया । लॉकडाउन करने का लाभ हुआ ।
मदन : हां यही कामना है कि जल्दी से जल्दी यह बीमारी न केवल हमारे देश से बल्कि पूरे विश्व से समाप्त हो जाए ताकि हम लोग अपनी पहले वाली जिंदगी सकें और सब कुछ पहले की तरह ठीक हो जाए ।
अजय : हाँ , हम अपने मकसद में कामयाब होंगे और कोरोना को हराकर ही दम लेंगे ।
मदन : हाँ , बिल्कुल ! हम जरूर कामयाबकामयाब honge.