Social Sciences, asked by khub712, 2 months ago

कोरोना से बचाव हेतु नारे​

Answers

Answered by DRISHTI11345
1

Answer:

कोरोना योद्धाओं के हौसलों को, आओ मिलकर और बढ़ाते हैं।

सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से, कोरोना को हराते हैं।।

2-

जब सारी दुनिया खुद की बचाने में जुटी है जान,

तब ये जान पर खेल, चीन की कर रहे चाल नाकाम।

इनके हौसलों से ही जीतेंगे, कोरोना की ये भीषण जंग,

इन कोरोना योद्धाओं को हम, दिल से करते हैं नमन।।

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

please mark me brilliant

Similar questions