Art, asked by ms5649369, 3 months ago

कोरोना से बचाव के लिए अपने छोटे भाई को पत्र लिखो​

Answers

Answered by riteshchoudhary23
6

प्रिय अनुज आशा है आप ठीक से होंगे मैं आपको निवेदन करना चाहता हूं कि आप ब्लॉक डाउन के दौरान अपने घर पर ही रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें इसके अलावा कर आपको जरूरी काम से घर से बाहर निकल गई ना भी पढ़ रहा है तो मास्क लगाकर निकले और दस्ताने पहन कर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जब आप वापस घर में जाएं तो घर के बाहरी हाथ पैर साबुन से धो लें फिर घर में प्रवेश करें और उन कपड़ों को धोने के लिए डाल दें और खुद ना आए तब जाकर परिवार में शामिल हैं तो इन सुझाव को आपको पालन करना है आपका प्रिय भ्राता

Answered by romagattur
3

Answer:

hope it is useful

Explanation:

mark me in brilliant

Attachments:
Similar questions