Music, asked by krishnamurthykatukoo, 1 month ago

कोरोना से बचने के लिए क्या काम करना चाहिए​

Answers

Answered by Gayatrishende1234
17

कोरोना वायरस यानी 'कोविड 19' से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं।

I hope this will help you dear..

Always stay safe and stay healthy..

Answered by Acatalepsy
11

\huge \huge \bf {: \pmb{ \blue{उत्तर}}}

इन्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा:

कोरोना से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि दिनभर में दो से तीन बार काढ़े का सेवन करें। आप घर में आसानी से काढ़ा बना सकते हैं।

हाथ धोने की आदत डालें:

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोना ही सबसे कारगर तरीका है। कई लोगों ने हाथ धोने के की आदत को फालतू मान लिया हो, लेकिन यही सबसे बढ़िया तरीका है।

गुनगुना पानी पिएं:

गुनगुना पानी पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत होता है।

मास्क पहनें:

कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। कई शोधों में इस बात का दावा किया गया है कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। इस समय मास्क पहनना न भूलें।

Similar questions
Math, 8 months ago