Hindi, asked by komalbhadoria7, 2 months ago

कोरोना संक्रमण महामारी की रोकधाम हेतु अपने शहर के क्लेक्टर को एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by arvindbhaiasalaliya
0

Answer:

चीन से दुनिया भर में फैले कोराना वायरस कोविड 19 अब 40 से ज़्यादा देशों तक पहुंच चुका है.

अब तक दुनिया भर में इस कारण 82 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि केवल चीन में 2,700 से अधिक लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है.

अब भी इस वायरस के संक्रमण के अधिक मामले चीन में ही सामने आ रहे हैं लेकिन दूसरे देशों में भी इस कारण कई लोग मौत हुई है.

कोरोना वायरस का संक्रमण करीब बीते साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर के एक बाज़ार से शुरू हुआ था.

विज्ञापन

दिन पर दिन बिगड़ते हालात को देखकर अब विशेषज्ञों को चिंता सता रही है कि ये वायरस और कहां-कहां फैल सकता है और अपने चटपेट में और कितने लोगों के ले सकता है.

Explanation:

please branlist answer

Similar questions