Hindi, asked by cherryagarwal8501, 10 months ago

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बताते हुए अपनी माता जी को एक पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
15

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बताते हुए अपनी माता जी को पत्र

मकान न° 52

56 विकास नगर

नई दिल्ली।

प्रिए माता जी ,

आप तो जानती हैं कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना बीमारी काफी फैल रही है। प्रतिदिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। मुझे पता चला है कि विकास नगर में भी कोरोना का एक मामला पाया गया है। ऐसे में वहां कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। तो आप सब घर पर ही रहिएगा। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग जरूर करें। सभी लोग बार बार सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सभी फल तथा सब्जी धो कर खाए। किसी से हाथ ना मिलाए और ना ही कहीं भीड़ के पास खड़े हो। हमे मिलकर इस बीमारी को हराना है।

घर के बारे में बताते हुए पत्र जरूर लिखिएगा ।

आपका प्यारा

राम

Answered by Anonymous
9

Answer:

मकान न° 728

88 पुराना मॉडल टाउन

लखनऊ

आदरणीय माँ

आप तो जानती हैं कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना बीमारी काफी फैल रही है। प्रतिदिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। मुझे पता चला है कि विकास नगर में भी कोरोना का एक मामला पाया गया है। ऐसे में वहां कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। तो आप सब घर पर ही रहिएगा। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग जरूर करें। सभी लोग बार बार सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सभी फल तथा सब्जी धो कर खाए। किसी से हाथ ना मिलाए और ना ही कहीं भीड़ के पास खड़े हो। हमे मिलकर इस बीमारी को हराना है।

घर के बारे में बताते हुए पत्र जरूर लिखिएगा ।

आपकी बेटी

सीता

hope it helps you ✌️

@xᴍɪรรǫᴜᴇᴇɴx

Similar questions