Hindi, asked by sumitradevi3289, 8 months ago

कोरोना संकट के विषय पर जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश लिखिये

Answers

Answered by kaminipandey
1

Answer:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में देश की जनता से अपील की है कि वो 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके घर के दरवाज़े पर या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट जलाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान निरंतर प्रकाश की ओर जाना है, सबसे ज़्यादा प्रभावित ग़रीबों को निराशा से आशा की ओर ले जाना है.

उन्होंने कहा, "इस संकट से अंधकार और अनिश्चितता जो पैदा हुई है उससे उजाले की ओर बढ़ना है. इसे पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है इसलिए इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है."

उन्होंने कहा, "5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं. 5 अप्रैल को घर की लाइटें बंद करके दरवाज़े या बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट 9 मिनट तक ज़रूर जलाएं."

उन्होंने कहा, "इससे प्रकाश की महाशक्ति उजागर होगी. इस उजाले से हम संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं."

Answered by teotiatanu7
0

Answer:

stay safe stay home

use mask

use senitizar

Similar questions