Hindi, asked by mamtagupta1272p9dn24, 2 months ago

कोरोना से लड़ाई बनाए रखने के लिए लगभग 20-30 शब्दों में नारा लेखन (स्लोगन-लेखन)
कीजिए।
(5)​

Answers

Answered by sayshabatra12
0

1- कोरोना योद्धाओं के हौसलों को, आओ मिलकर और बढ़ाते हैं।

सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से, कोरोना को हराते हैं।।

2- जब सारी दुनिया खुद की बचाने में जुटी है जान,

तब ये जान पर खेल, चीन की कर रहे चाल नाकाम।

इनके हौसलों से ही जीतेंगे, कोरोना की ये भीषण जंग,

इन कोरोना योद्धाओं को हम, दिल से करते हैं नमन।।

Answered by Xxaditi2311xX
0

Explanation:

कोरोना से लड़ाई बनाई रखने के लिए हमे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सिर्फ इतना ही नही सरकार के द्वारा लागू किए गए सारे रूल्स को सख्ती से मानना चाहिए। ऐसा करना से हमे कोरोना से विजय प्राप्त होगी और खुशी की दुनिया मैं हमारा फिर से स्वागत hiya जाएगा।

Similar questions