कोरोना संपूर्ण विश्व के लिए एक चुनौतीपूर्ण जंग पर निबंध
Answers
Answer:
महाभारत के युद्ध के समय भगवान कृष्ण महारथी थे, सारथी थे. आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते हमें कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई को जीतना है."
बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात कही.
निश्चित तौर पर कोरोना के ख़िलाफ़ महाभारत की लड़ाई में जनता के योगदान को कोई नकार नहीं सकता. लेकिन लड़ाई के महारथी और सारथी का ज़िक्र करना भी ज़रूरी है.
जंग जीतने की ज़िम्मेदारी योद्धाओं के साथ नेतृत्व पर भी होती है. आगे देखें, कौन हैं इस युद्ध के मुख्य चेहरे.
महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था. आज कोरोना के ख़िलाफ़ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, हमारा प्रयास है कि इसे 21 दिन में जीत लिया जाए.
भारत में डॉक्टरों की कमी है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. 1000 लोगों पर एक डॉक्टर को विश्व स्वास्थ्य संगठन सही मानता है. लेकिन अफ़सोस भारत में इतने डॉक्टर भी नहीं.
मास्क की कमी, गाउन की कमी, बेड की कमी, वेंटिलेटर की कमी - इन सब शिकायतों से भरा कई फेसबुक पोस्ट आप सबने अपने फेसबुक फीड में देखा होगा. लेकिन किसी डॉक्टर को ये कहते नहीं सुना होगा की हम मरीज़ो का इलाज नहीं करेंगे.
पैनिक में आकर जब हम घरों से निकल कर मास्क और सैनिटाइज़र ख़रीद रह थे, तब हममें से शायद ही किसी के जेहन में उन डॉक्टरों का ख्याल आया होगा, जो मुश्किल की इस घड़ी में इन चीज़ों की कमी के बावजूद इलाज में 24 घंटे जुटे हैं.
हमें यकीन है कि हम जल्द ही इस पर काबू पा लेंगे
#stay home #stay safe
HOPE IT HELPS...
MARK IT AS BRAINLIEST... PLZZ PLZZ