Hindi, asked by oshogarment, 4 months ago

कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखो

Answers

Answered by princypandey93
1

Answer:

प्रिय अनुज ,

आशा है आप ठीक से होंगे मैं आपको निवेदन करना चाहता हूं कि आप ब्लॉक डाउन के दौरान अपने घर पर ही रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें इसके अलावा कर आपको जरूरी काम से घर से बाहर निकल गई ना भी पढ़ रहा है तो मास्क लगाकर निकले और दस्ताने पहन कर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जब आप वापस घर में जाएं तो घर के बाहरी हाथ पैर साबुन से धो लें फिर घर में प्रवेश करें और उन कपड़ों को धोने के लिए डाल दें और खुद ना आए तब जाकर परिवार में शामिल हैं तो इन सुझाव को आपको पालन करना है आपका प्रिय भ्राता

अपना नाम

HOPE IT WILL HELP YOU

MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions