History, asked by pardeepbudhwar1470, 10 months ago


कुरान शब्द किससे बना है?​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

क़ुरआन (अरबी: القرآن‎, अल-क़ुर्'आन) इस्लाम की पाक किताब हैमुसलमान मानते हैं कि इसे अल्लाह ने फ़रिश्ते आला द्वारा हज़रत [[मुहम्मदﷺ] को सुनाया था।

Explanation:

hope this helps you❤❤

Answered by Rameshjangid
0

कुरान अर्थात कुरआन शब्द सिरियाई समानांतर कुरियना शब्द से बना है । जिसका अर्थ होता है - ग्रंथों को पढ़ना ।

  • कुरआन अरबी भाषा का एक शब्द है।
  • कुरआन का अर्थ है — अक्षरों और शब्दों को सार्थक क्रम में जोड़कर पढ़ना ।
  • इस्लाम धर्म के अनुसार कुरआन किसी विशेष जाति, समुदाय या क्षेत्र के लिए नहीं हैं बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए अवतरित हुआ है।
  • जैद बिन साबित कुरआन या कुरान को इकट्ठा करने वाले पहले व्यक्ति थे ।
  • वह अल्लाह के नबी मुहम्मद द्वारा पढ़ी गई आयतों और सूरों को हमेशा लिखा करते थे । इस तरह धीरे धीरे ज़ैद बिन साबित ने उन आयतों को इकट्ठा करके कुरान को किताब का रूप दे दिया ।
  • कुरान 114 हिस्सों में बँटा हुआ है । कुरान के इन भागो को 'सूर' (सूरत) कहा जाता है। क़ुरान में कुल मिलकर 114 सूरत है।

For more questions

https://brainly.in/question/31011523

https://brainly.in/question/31415184

#SPJ2

Similar questions