Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

कोरोना टीका पर चिकित्सक और नागरिक के बीच 40 से50 शब्दों में संवाद लिखिए​

Answers

Answered by BrainlyArnab
2

चिकित्सक और नागरिक के बीच कोरोना टीका पर संवाद :-

नागरिक = हेलो डॉक्टर साहब

चिकित्सक = हेलो, बताइए कि मैं आपकी किस प्रकार मदद कर सकता हूं ?

नागरिक = डॉक्टर साहब मुझे आपसे कोरोना टीका के बारे में कुछ जानकारी चाहिए। क्या टीका लेने से मुझे कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा मिल जायेगी ? क्या टीका लेने पर मुझे कोई दिक्कत तो नहीं होगी ?

डॉक्टर = कोरोना टीका की दो डोज से आपको कोरोना से लगभग पूरी तरह सुरक्षा मिल जायेगी। परंतु किसी वजह से यदि आपको कोरोना का संक्रमण हो जाए तो यह गंभीर संक्रमण नहीं होगा। और मृत्यु की संभावना ना के बराबर होगी। और रही दिक्कत की बात। टीका लेने से आपको कुछ समय के लिए बुखार या सूजन, शरीर में दर्द या कुछ छोटे मोटे दुष्प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन इससे आपके स्वास्थ्य पर कुछ खासा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए मैं आपको सलाह देता हूं कि यदि आप टीका लेने के लिए योग्य है, तो टीका अवश्य ले। और टीका लेने के बाद भी सामाजिक दूरी और मास्क अवश्य पहने।

नागरिक = इस महत्वपूर्ण जानकारी के धन्यवाद।

डॉक्टर = धन्यवाद, किसी भी अन्य जानकारी के लिए मुझसे अवश्य संपर्क करें।

-----------------------------------------------------

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions