कोरोना वैक्सीन की जागृति पर निबंध हिंदी मैं
Answers
Answer:
दुनिया भर में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू किया है, जिसमे ब्रिटेन एक मात्र ऐसा देश बना जिसने टीकाकरण की शुरूवात की है, रूस ने अपने देश में ही कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया है जिसका नाम उन्होंने स्पूतनिक-5 रखा गया है । इसके साथ ही भारत में भी इस वायरस पर रोक लगाने के लिए दो प्रकार के टीके लगाए जा रहे है, जिसमे एक से एक कोविशील्ड एवं दूसरी कोवैक्सीन है। WHO के अनुसार कोरोना वायरस से छुटकारा पाने का वेक्सिन ही एक मात्र हथियार है।
कोरोना वैक्सीन शरीर में पहुंचकर शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बड़ा देता है। यह शरीर में उपस्थित हानिकारक वायरस की पहचान करता है तथा वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करता है। दुनिया के अधिकतर देशों ने कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। फाइज़र द्वारा निर्मित कोविड वैक्सीन महामारी के समक्ष अब तक 95% कारगर साबित हुई है।
कोविड -19 कोरोना वैक्सीन अभियान
भारत में वैक्सीन के अभियान का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसके पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को की गई थी। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्यकर्ताओं का टीकाकरण करने की प्राथमिकता दी गई । इसके पश्चात 1 मार्च 2021 से इस अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का कार्य आरंभ किया गया।
सरकार ने वेक्सिन को हर शहर के हॉस्पिटल, स्कूल, या अन्य सरकारी दफ्तरों में लगवाने की अनुमति दी है, आप किसी भी सरकारी दफ्तरों में जाकर वेक्सिन लगवा सकते है, ओर गांवों में आप पंचायत या आगनवाड़ी में जाकर वेक्सिन लगवा सकते है। कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थी को उसके रजिस्टर मो.नंबर पर एस एम एस के माध्यम से टीकाकरण कराने की निर्धारित तिथि, स्थान व समय के विषय में उचित जानकारी प्रदान की जाएगी l
जिनमें बुखार और गले की खराश सामान्य लक्षण है। परंतु वैक्सीन के दुष्प्रभाव को रोकने में सहायता हेतु विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर जनता में जारी कर दिए गए हैं । कोरोनावायरस की वैक्सीन को सरकार द्वारा अभी क़ानूनी रूप में लगवाना अनिवार्य नहीं किया गया है । यह जनता की इच्छा पर आधारित है। परंतु कोरोनावायरस की महामारी से स्वयं को व अपने परिवारजनों को सुरक्षित करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना आवश्यक है । कोविड -19 के लिए टीकाकरण भारत में स्वैच्छिक है यह लोगों को इस बीमारी से बचाने का एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है।
Please mark me brainliest