Hindi, asked by kaditya2197, 4 months ago

कोरोना वैक्सीन को लेकर दो मित्रों में संवाद लेखन

Answers

Answered by bhatiamona
6

कोरोना वैक्सीन को लेकर दो मित्रों में संवाद लेखन :

मित्र 1 : मोहन तुमने सुना , कोरोना वैक्सीन आ गई है |

मित्र 2 : हाँ , मैंने भी आज अख़बार में पढ़ा |

मित्र 1 : बहुत अच्छी बात है , इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन आ गई |

मित्र 2 : मैं जल्द ही अपना पंजीकरण करवा लूँगा |

मित्र 1 : मैं भी करवा लूँगा | वैक्सीन लगाने से हम अपनी जान बचा सकते है |

मित्र 2 : वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है |

मित्र 1 : मैं अपने घरवालों को वैक्सीन के बारे में बताऊंगा और उन्हें लगवाने के लिए कहूँगा |

मित्र 2 : सही कह रहे हो , हमें सबको वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा |

मित्र 1 : यही दुआ है , कि यह महामारी जल्द ही खत्म हो जाए |

Similar questions