कोरोना विश्व का भयानक संकट है इस पर 200 शब्दों में अपने विचार लिखिए
Answers
Answer:
चीन से दुनिया भर में फैले कोराना वायरस कोविड 19 अब 40 से ज़्यादा देशों तक पहुंच चुका है.
अब तक दुनिया भर में इस कारण 82 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि केवल चीन में 2,700 से अधिक लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है.
अब भी इस वायरस के संक्रमण के अधिक मामले चीन में ही सामने आ रहे हैं लेकिन दूसरे देशों में भी इस कारण कई लोग मौत हुई है.
कोरोना वायरस का संक्रमण करीब बीते साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर के एक बाज़ार से शुरू हुआ था.
दिन पर दिन बिगड़ते हालात को देखकर अब विशेषज्ञों को चिंता सता रही है कि ये वायरस और कहां-कहां फैल सकता है और अपने चटपेट में और कितने लोगों के ले सकता है
कोरोना वायरस को अब तक वैश्विक ख़तरा या 'पैनडेमिक' (महामारी) घोषित नहीं किया गया है लेकिन जानकार अब आशंका जता रहे हैं कि ये दुनिया के लिए अगली महामारी साबित हो सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रस एडॉनम ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब इस स्तर पर पहुंच गया है कि ये महामारी की शक्ल ले सकता है.
संगठन द्वारा जारी ताज़ा आकड़ों के अनुसार दुनिया भर में इस वायरस के कारण 82,294 संक्रमण के मामले पाए गए हैं जबकि चीन में इसके संक्रमण के 78,630 मामले हैं. केवल चीन में इस कारण अब तक 2,747 मौतें हो चुकी हैं.
Please mark my answer as brainliest answer