Hindi, asked by prekshitchauhan22, 10 months ago

कोरोना विषय पर आकर्षक रंगों से एक सुंदर लेख में नारा लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

सड़क पर नारे लिखने के जरिए कोरोना के प्रति जागरुकता जगाई

हुब्बल्ली

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद लोग सार्वजनिक तौर पर समूह में घूम रहे हैं। इसके चलते शहर के पुरानी हुब्बल्ली पुलिस थाने के सामने सड़क पर चित्र निकालकर तथा लेख लिखने के जरिए कोरोना के बारे में जागरुकता फैलाई जा रही है।

पुरानी हुब्बल्ली पुलिस थाना, यातायात पुलिस थाना तथा इंडियन आट्र्स की ओर से शहर के सैय्यद फतेहशा वली दर्गाह सर्कल में कोरोना के बारे में लोगों में जागरुकता पहुंचाने के लिए लेख लिखकर प्रचार किया गया। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार के प्रचार किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है। इंडियन आट्र्स के मौलासाहब जरगड्डी तथा रत्नाकर होंबल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 63 के सैय्यद फतेशाह वली सर्कल में विशाल आकार के वायरस का चित्र निकालकर वळगिद्दरे निनू, होरगिद्दरे नानू, एच्चर, मास्क धरिसी कोरोना वायरसदिंद दूरविरी (घर में रहो तो तुम, बाहर रहे तो मैं, चेतावनी, मास्क पहनिए कोरोना वारस से दूर रहिए) नारा लिखा है।

Plz Plz Plz Mark me as BRAINLIEST DEAR

Answered by Anonymous
14

\huge{\mathcal{\purple{A}\green{n}\pink{s}\blue{w}\purple{E}\green{r}}}

हुब्बल्ली

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद लोग सार्वजनिक तौर पर समूह में घूम रहे हैं। इसके चलते शहर के पुरानी हुब्बल्ली पुलिस थाने के सामने सड़क पर चित्र निकालकर तथा लेख लिखने के जरिए कोरोना के बारे में जागरुकता फैलाई जा रही है।

पुरानी हुब्बल्ली पुलिस थाना, यातायात पुलिस थाना तथा इंडियन आट्र्स की ओर से शहर के सैय्यद फतेहशा वली दर्गाह सर्कल में कोरोना के बारे में लोगों में जागरुकता पहुंचाने के लिए लेख लिखकर प्रचार किया गया। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार के प्रचार किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है। इंडियन आट्र्स के मौलासाहब जरगड्डी तथा रत्नाकर होंबल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 63 के सैय्यद फतेशाह वली सर्कल में विशाल आकार के वायरस का चित्र निकालकर वळगिद्दरे निनू, होरगिद्दरे नानू, एच्चर, मास्क धरिसी कोरोना वायरसदिंद दूरविरी (घर में रहो तो तुम, बाहर रहे तो मैं, चेतावनी, मास्क पहनिए कोरोना वारस से दूर रहिए) नारा लिखा है।

Similar questions