Hindi, asked by anshukumar30, 8 months ago

“ कोरोना वायरस का असर आपकी जॉब पर ” पर एक अनुच्छेद लिखें |​

Answers

Answered by shailjasinha523
1

Answer:

नई दिल्ली, विनीत शरण। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के इस दौर में आर्थिक संकट और वैश्विक मंदी की बातें हो रही हैं, हालांकि, लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में बूम और कई सेक्टर में उछाल आने की भी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं कि लॉकडाउन के बाद किन सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल और नौकरियां आने की संभावना है। वहीं, कई प्रोफेशनल्स के लिए पहले से अधिक आकर्षक अवसर निकलकर सामने आ सकते हैं। यहां हम यह भी बता रहे हैं कि कोरोना संकट के बाद उभरने वाली नई नौकरियों के लिए युवाओं को किस तरह तैयारी करनी चाहिए।

इन 8 सेक्टरों में सबसे ज्यादा नौकरी

लॉकडाउन के बाद उभरने वाली नई अर्थव्यवस्था में इन सेक्टर को हम आवश्यक सेक्टर कह सकते हैं। ये सेक्टर हैं-हेल्थ केयर, हेल्थ टेक, फार्मा, हाइटेक, मैन्युफैक्चरिंग, एग्री टेक, नियो-बैंकिंग और फिनटेक।

सपोर्ट सर्विस (सहायक सेवा)- जब ज्यादा से ज्यादा कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को तरजीह देंगी, तो सपोर्ट सर्विस जैसे लॉजिस्टिक, रसद, सुविधा प्रबंधन जैसे सेक्टर में काफी ग्रोथ होगी और देश में नई नौकरियां आएंगी।

देश में कृषि संबंधी तकनीक पर काफी ध्यान दिए जाने की संभावना है और इससे काफी नौकरियां आएंगी। कोरोना संकट ने हमारा ध्यान कृषि क्षेत्र की ओर खींचा है। मजबूत कृषि देश की इकोनॉमी रीढ़ बन सकती है। वहीं, यह श्रमिकों के माइग्रेंट होने की समस्या से निपटने में भी मदद करेगी। संभावना है कि राज्य सरकारें खासकर कृषि तकनीक में ज्यादा निवेश करेंगी, जिससे स्थानीय रोजगार उत्पन्न होंगे।

hope it helps you

thanku

Similar questions