Hindi, asked by ishan783266, 7 months ago

कोरोना वायरस के बारे मे बताते हुए अपने मित्र/सखी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
8

कोरोना वायरस के बारे मे बताते हुए अपने मित्र/सखी को पत्र लिखिए​?

विकास नगर,

सेक्टर -2,

हिमाचल प्रदेश,

12 /04/2020

प्रिय मित्र आदित्य,  

                   हेल्लो आदित्य कैसे हो ? आशा करता हूँ, तुम अपने स्थान पर अपने परिवार के साथ सुरक्षित होगें| आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। यह जानलेवा रोग है। इसके चलते पूरे देश में लॉक डाउन हो गया है। पत्र के जरिए मैं कोरोना वायरस के बारे मे बताना चाहिए दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियों पर चर्चा करना चाहता हूँ | हमे अभी के समय ओ आने वाले समय में भी बहुत सारी सावधानियों पर ध्यान रखना होगा|

                        कोरोना वायरस कई तरह के विषाणुों यानी वायरस का एक समूह है, यह अनेक तरह के प्राणियों में रोग उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। वायरस होता है जो प्राणियों के श्वसन तंत्र में संक्रमण पैदा करता है जिसके कारण सर्दी-जुकाम होने के साथ-साथ खांसी, नाक बहना, तेज बुखार आदि होता है कि साँस लेने में मुश्किल होती है| कभी-कभी अत्यंत गंभीर हो जाती है और उसकी मृत्यु होने तक की संभावना पैदा हो जाती है।    

                     हमें अपने खाने-पिने का ध्यान रखना होगा  और बार-बार हाथ धोते रहना होगा  और जब भी बहार जाना होगा तो मुहँ में मास्क लगाना होगा | हमें ज्यादा भीड़ वाली जगह में नहीं जाना होगा | हमें अपने घरों में रहना होगा , जरूरी काम के लिए बहार जाना होगा इससे हमारी ही भलाई है | तुम भी इस बातों का ध्यन रखन   आशा करता हूँ तुम मित्र अच्छे से समझ गए होंगे। इस समय हमें सावधानी से काम लेना होगा की हम घर में रहो सुरक्षित रहो| अपना ध्यान रखना|

तुम्हारा मित्र,

मोहित|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16285084

दैनिक जीवन मे स्वच्छता और सावधानियो पर चर्चा क२ते हुए अपने मित्र को पत्र लिखे?

Similar questions
Math, 10 months ago