Hindi, asked by gargktd, 1 month ago

कोरोनावायरस के बारे में कुछ जानकारी दीजिए​

Answers

Answered by nanditapsingh77
0

कोरोनावायरस (Coronavirus) कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गम्भीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है। गाय और सूअर में इनके कारण अतिसार हो सकता है जबकि इनके कारण मुर्गियों के ऊपरी श्वास तंत्र के रोग उत्पन्न हो सकते हैं। इनकी रोकथाम के लिए कोई टीका (वैक्सीन) या विषाणुरोधी (antiviral) अब उपलब्ध है और उपचार के लिए प्राणी की अपने प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। अभी तक रोगलक्षणों (जैसे कि निर्जलीकरण या डीहाइड्रेशन, ज्वर, आदि) का उपचार किया जाता है ताकि संक्रमण से लड़ते हुए शरीर की शक्ति बनी रहे।

चीन के वूहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवेल कोरोनावायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदहारण है, जिसका संक्रमण सन् 2019-20 काल में तेज़ी से उभरकर 2019–20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में फैलता जा रहा है। हाल ही में WHO ने इसका नाम COVID-19 रखा।

Plz mark as brainliest

Answered by DJchicky77
0

Answer:

कोरोना वायरस और बुख़ार में एक जैसे लक्षण होते हैं जिनकी वजह से बिना टेस्ट के उनमें अंतर करना काफ़ी मुश्किल होता है. कोरोना वायरस का मुख्य लक्षण बुखार और ख़ासी है. बुखार के अन्य लक्षण जैसे गला ख़राब होना भी है. लेकिन कोरोना वायरस के मरीज़ों को सांस लेने में परेशानी महसूस हो सकती है.

please mark me as brainliest answer

Similar questions