Hindi, asked by helpinhand, 10 months ago

कोरोनावायरस के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए अपने क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by tapatidolai
6

Answer:

कोरोना महामारी के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की उनकी अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए पत्र |

Explanation:

:

बी 55

बी ब्लॉक,

जवालापुरी,

नई दिल्ली- 110085,

06.05.2020

सेवा में,

श्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी,

दिल्ली नगर निगम,

नई दिल्ली -110085

विषय: कोरोना महामारी के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की उनकी अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए पत्र |

महोदय जी,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपके सरकारी चिकित्सकों और सहकर्मियों का हार्दिक धन्यवाद करना चाहता हूं। चिकित्सकों और उनके सहकर्मियों ने जिस प्रकार कोरोना महामारी के समय अपने परिवार और स्वयं की परवाह छोड़ देश के बाकी लोगों के लिए कार्य किया है वह सचमुच सराहनीय है। इस गंभीर महामारी के समय आपके कर्मचारियों और चिकित्सकों द्वारा दी गई सुविधा के चलते कई सारे मरीज ठीक हो रहे हैं और साथ ही कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां इनकी सेवाओं के चलते यह बीमारी अभी तक अपने पैर नहीं पसार पाई है। चिकित्साको और उनके सहकर्मियों द्वारा समाज को दिए गए योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे।

धन्यवाद

रीता गुप्ता।

Answered by brainlygirl87
13

Answer:

बी 55

बी ब्लॉक,

जवालापुरी,

नई दिल्ली- 110085,

06.05.2020

सेवा में,

श्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी,

दिल्ली नगर निगम,

नई दिल्ली -110085

विषय: कोरोना महामारी के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की उनकी अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए पत्र |

महोदय जी,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपके सरकारी चिकित्सकों और सहकर्मियों का हार्दिक धन्यवाद करना चाहता हूं। चिकित्सकों और उनके सहकर्मियों ने जिस प्रकार कोरोना महामारी के समय अपने परिवार और स्वयं की परवाह छोड़ देश के बाकी लोगों के लिए कार्य किया है वह सचमुच सराहनीय है। इस गंभीर महामारी के समय आपके कर्मचारियों और चिकित्सकों द्वारा दी गई सुविधा के चलते कई सारे मरीज ठीक हो रहे हैं और साथ ही कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां इनकी सेवाओं के चलते यह बीमारी अभी तक अपने पैर नहीं पसार पाई है।  चिकित्साको और उनके सहकर्मियों द्वारा समाज को दिए गए योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे।

धन्यवाद

"your name"

FOLLOW ME

MARK BRAINLIEST

(ง ˙ω˙)ว

Similar questions