कोरोनावायरस के चलते दिवाली बनाये निबंध in hindi
Answers
Answer:
दिवाली आने वाली है, ऐसे में इस दौरान महिलाएं बहुत तैयार होती हैं और घर की साफ सफाई के बाद वो अपने चेहरे को भी पूरा अच्छे से केयर करती है. वैसे भी दिवाली के दौरान मौसम में बहुत तेजी से बदलाव आते हैं, ऐसे में इस दौरान आपको स्किन की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए ताकि आप उसका ख्याल कर सके. हालांकि इस साल की दिवाली कोरोना के काल में गुजर रही है, ऐसे में इस दौरान अगर आप पार्लर जानें की सोच रही हैं तो आपको कई सारी बातों का खास ध्यान देना चाहिए.
अगर आप भी इस दिवाली पार्लर जाकर फेशियल कराने की सोच रही हैं, तो ऐसे में आपको छोटी-छोटी बातों पर गौर करना चाहिए ताकि आप सुरक्षित रह सकें और आपका काम भी अच्छे से हो जाए. घर की सफाई के बाद आप अक्सर थक जाती हैं औऱ स्किन पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, ऐसे में आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए पार्लर का रुख करती है. लेकिन इस दौरान आपको बहुत ज्यादा सावधानियां देने की जरुरत है ताकि अगर आप बाहर जा रही हैं तो आपको किसी तरह का कोई खतरा ना हो. तो चलिए जानते हैं आपको पार्लर जाते वक्त किन बातों का रखना है ध्यान.
साफ पार्लर में जाएं
आप इसके पहले कैसे भी पार्लर में जा रही हों लेकिन कोरोना के दौरान आपको अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अच्छे पार्लर में जाना चाहिए. दरअसल जो थोड़े बड़े पार्लर होते हैं वो साफ सफाई और कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करते हैं. इसलिए इस दौरान आप सफाई पर ध्यान देते हुए वहीं जाएं जहां पर अच्छे से सफाई है और हर कुछ आपको परफेक्ट लगे.
सेनेटाइजर
हमेशा वहीं पर जाएं जहां पर अच्छे से सेनेटाइजर का इस्तेमाल हो रहा हो और जिसे अच्छे से डिसइंफेक्ट किया जा रहा हो. अगर पार्लर में भीड़ है तो आप किसी और दिन जाएं या फिर घर पर ही बुकिंग लें ताकि आपको भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर ही रहना पड़े.
फेसशील्ड और मास्क
आजकल हर अच्छे पार्लर वाले इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि उनके कर्मचारी के पास फेससशील्ड हो और साथ ही वो हाथों में गलव्स और मास्क पहनकर ही काम करें. इसलिए आप इन चीजों का ध्यान देते हुए ही पार्लर में जाएं ताकि आप इस सुरक्षित रह सकें.