Hindi, asked by seemarajesh01041985, 9 months ago

कोरोनावायरस का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है हमारे स्वास्थ्य जीवन शैली किस प्रकार प्रभावित हुई है इस विषय पर 150 से 200 शब्दों में अनुच्छेद लिखें/ (स्वास्थ्य जीवन शैली और हम) ​

Answers

Answered by KaurBisman03
2

Answer:

मैं रातों को जागता रहता हूं और सोचता रहता हूं कि मेरे अपनों का भविष्य क्या होगा. मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों का क्या होगा?

मैं सोचता हूं कि मेरी नौकरी का क्या होगा. हालांकि, मैं उन भाग्यशाली लोगों में से हूं जिन्हें अच्छी 'सिक पे' मिलती है और जो ऑफिस से बाहर रहकर भी काम कर सकते हैं. मैं यह ब्रिटेन से लिख रहा हूं जहां मेरे कई सेल्फ-एम्प्लॉयड दोस्त हैं, जिन्हें कई महीनों तक पैसे मिलने की उम्मीद नहीं है. मेरे कई दोस्तों की नौकरियां छूट गई हैं.

जिस कॉन्ट्रैक्ट के ज़रिए मुझे मेरी 80 फ़ीसदी सैलरी मिलती है वह दिसंबर में ख़त्म हो गया. कोरोना वायरस ने इकॉनमी पर तगड़ी चोट की है. ऐसे में जब मुझे नौकरी की ज़रूरत होगी, क्या उस वक़्त कोई ऐसा होगा जो भर्तियां कर रहा होगा?

HOPE IT HELPS YOU! MARK AS BRAINLIEST AND FOLLOW ME!

Similar questions