कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए अपने मित्र को लगभग 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
these pictures will help you.......... .
please mark as brainliest..........
हे पार्थ,
तुम्हें जानकारी होगी कि कोरोना नामक बीमारी जो की चीन देश के वुहान शहर से उत्पन्न होकर पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले चुका हैं। मित्र, यह बीमारी कोरोना विषाणु के शरीर में प्रवेश करने से होती है। यह एक संक्रमित रोग है, जो सम्पूर्ण विश्व में फ़ैल गयीं हैं। इस रोग के इलाज हेतु अभी तक कोई दवा निर्मित नहीं की जा सकी है। इसके रोकथाम हेतु और कुछ जानकारी साझा कर रहा हूँ। उम्मीद है कि तुम इसका अनुसरण करोगे!
1- हाथ को बार-बार साबुन से धोना
2- आंख, नाक, और चेहरा को बार-बार ना छूना
3- भीड़ और बाजारों में लोगों से 1 मीटर की दुरी बनाकर रहना।
उम्मीद हैं तुम ठीक होगे। अपना ख्याल रखना।
तुम्हारा शुभचिन्तक और दोस्त
अज्ञात
#Learn more:
Read more at https://brainly.in/question/15876486