कोरोनावायरस के कारण घर पर रहने का अनुभव पर लेख लिखें लगभग 12 पंक्तियां लिखें
Answers
Answer:
कोरोना वायरस ने हमे एक चीज़ तो सिखायी की पैसा, करीयर के आगे कुछ है वो है हमारा परिवार और हमारा देश. हमरे घर में सब लोग मिलजुल के साथ रहते है।
हमारा खेत है हम वहा जाकर रोज खेत में नई नई जानकारी मिली। पापा रोज खेत में कैसे काम करते है,अपना पसीना बहते है ये देखकर उनका कुछ काम करने का विचार आया। तो कुछ दिन खेत में जाकर काम करने लगी।
मेरी माँ बहुत अच्छा खाना बनाता है। इसलिए मेरा थोडा वजन बढ गया। मेने नई पाककृती सीखी। वो मेरे बहुत काम आई। मेरी माँ घर का काम संबालते संबालते खेत का काम भी संबाळती है। मेरी माँ पर मुझे बहोत गव्र है की में उनकी बेटी हूँ।
हमारे घर बहुत बड़ा है मै और मेरा भाई बहुत भागदौड़ करते है। इसलिए दाट भी पड़ती है। मेरी बहन ओर मैं बहुत झगड़ा करते है। इसमें भी हमारा प्यार छुपा है। लाॅकडॉन हुआ इसलिए ये सब अनुभव लेना का मोका मिला।