Hindi, asked by rohittechz8786, 10 months ago

कोरोनावायरस के कारण व उसके बचाव के समाधानों पर एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by BIGFANS12
7

Answer:

कोरोना वाइरस से बचने के लिए हमें कई कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी स्थिती में हम सुरक्षित रेह सकें।

ऐसे में हमें बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि संभावनाएं है कि किसी को भी यह वायरस हो सकता है ।

अगर हमें किसी कारण बाहर जाना पड़े तो हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि हम बाहर की किसी भी वस्तु को ना छुए।अगर हम कोई सामान खरीदने जाए तो तुरंत हाथ धोए और अगर किसी से भी मदद मांगे तोह उनके हाथ धुलवाकर ही मदद लें। परंतु हमें सिर्फ एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि हम किसी के भी संपर्क में ना आएं जैसे ना ही उनसे हाथ मिलाएं और ना ही किसी से गले मिले।

घर पर रहें सुरक्षित रहें।।

Similar questions