Hindi, asked by ashishvishwakarma097, 3 months ago

कोरोनावायरस का मानव जीवन पर प्रभाव







Answers

Answered by shivanijat743
14

Explanation:

कोरोना का मानव जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है इसका सबसे बुरा प्रभाव गरीबों पर पड़ा है क्योंकि वह एक समय की रोटी भी 1 दिन की मजदूरी कर कर पाते थे और लोग डाउन की वजह से उन्हें घर में रहना पड़ रहा है जिससे उनको एक समय के खाने के भी लाले पड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों की भी पढ़ाई में रुकावट आई है हालांकि ऑनलाइन उनकी पढ़ाई हो रही है पर स्कूल जैसी नहीं सबके नौकरी के द्वार बंद हो चुके हैं मानव की आर्थिक स्थिति कोरोनावायरस से बिगड़ती जा रही है

Similar questions