Hindi, asked by karthik200411, 9 months ago

कोरोना वायरस की महामारी के ऊपर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए | (Don’t mess or I will report your answer)

Answers

Answered by PravinRatta
123

कोरोना वायरस की महामारी के ऊपर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद ऐसे लिखें

राम: तुम कोरोना महामारी के बारे में जानते हो?

श्याम: हां यह एक बेहद खतरनाक बीमारी है। यह अब महामारी का रूप ले चुकी है।

राम: यह कहां से शुरू हुआ?

श्याम: यह चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ और देखते देखते दुनिया के लगभग सभी देशों में पहुंच गया।

राम: तब तो इसका असर पूरे विश्व पर पड़ा होगा।

श्याम: हां आज पूरा विश्व इस संकट को झेल रहा है।

राम: अभी उसकी क्या स्थिति है?

श्याम: पूरे विश्व में अभी तक तेरह लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं जिनमें सत्तर हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।

राम: भगवान करे, जल्द इसका कोई दवाई तैयार हो ताकि ऐसे महामारी से विश्व निकल सके।

Similar questions