कोरोनावायरस की पहली लहर पर निबंध
Answers
Answered by
0
जानकारी:-
महामारी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बेदम कर दिया है l लोग भयभीत और असुरक्षित हैं, ये राष्ट्र की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण और गंभीर मामला है, क्योंकि ये शत्रु अब भी हर रोज़ घातक हमले किए जा रहा है l भारत के पाकिस्तान के साथ तीन बड़े युद्ध हुए और चीन के साथ एक l पिछले दो दशकों में भारत पर कई घातक चरमपंथी हमले हुए जिनमें सैकड़ों देशवासियों की जानें गईं l अब तक हुए छोटे-बड़े सभी युद्धों और चरमपंथी हमलों को मिलाकर भी इतने लोग नहीं मरे या अर्थव्यवस्था को इतनी क्षति नहीं पहुंची जितनी इस अदृश्य दुश्मन से पहुँच रही है और गंभीर बात ये है कि यह सब कुछ अभी थमा नहीं है l
Similar questions