कोरोना वायरस को रोकने के संबंध में दो मित्रों के बीच संवाद। please answers
Answers
Answer:
कोरोना वायरस को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद
(कोरोना वायरस को लेकर दो मित्रों राम और मोहन के बीच संवाद हो रहा है)
राम : यार मोहन, यह कोरोनावायरस का प्रकोप तो खत्म होने का नाम ही नही ले रहा। मुझे तो बड़ा डर लग रहा है, पता नही इसका अंत कब होगा?
मोहन : हाँ राम, डरने की तो बात ही है। यह ऐसी महामारी है, जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में ये बीमारी लंबे समय हम लोगों के साथ रहने वाली है, ऐसा लगता है।
राम : पता नही आगे क्या होगा? ऐसा संकट मैने अपने जीवन पहले कभी नही देखा।
मोहन : भले ही अब तक इसका कोई इलाज नही निकल पाया है, लेकिन हम इस वायरस के संक्रमण को फैलने से तो बचा ही जा सकता हैं। किसी भी रोग को होने की नौबत ना आने देना यानि रोग से बचाव भी एक अच्छा उपाय है।
राम : इसी कारण हमारे देश की सरकार ने लॉक डाउन किया था ताकि संक्रमण पूरे देश में ना फैल सके। बल्कि पूरे विश्व में ऐसा हो रहा है।
मोहन : बिल्कुल सही कहा तुमने। हमारे देश में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में लॉकडाउन चल रहा है। हालांकि बहुत से देशों ने देर से लॉकडाउन आरंभ किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
राम : परन्तु हमारे देश में तो एकदम सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय ले लिया गया था। लेकिन संक्रमण तो फिर भी बढ़ता जा रहा है।
मोहन : भले ही संक्रमण बढ़ रहे हैं, लेकिन ये भी देखो कि अगर लॉकडाउन नही किया होता तो बहुत बुरी हालत हो गयी होती। लॉकडाउन करने से हमें बचाव के लिये तैयारी करने का अवसर मिल गया। लोगों में एक समझ विकसित हो गयी और संक्रमण भी विशाल स्तर पर नही फैल पाया।
राम : हाँ ये तो है। उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी यह बीमारी न केवल हमारे देश से बल्कि पूरे विश्व से समाप्त हो जाएगी ताकि हम लोग अपनी पहले वाली जिंदगी सकें और सब कुछ पहले की तरह ठीक हो जाए।
मोहन : हाँ, हम हार मानने वाले नही हैं, फिलहाल जब तक इसका कोई सटीक उपचार नही आ जाता हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा और अपनी जीवनशैली में बदलाव लाते हुए बचाव के सारे उपायों के साथ जीवन जीना सीखना होगा।
राम : सही कर रहे हो।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कोरोना महामारी से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
कोरोना वायरस पर निबंध
Answer:
may it helps you
stay safe