Hindi, asked by s12919dneeraj26923, 3 months ago

कोरोनावायरस की दूसरी लहर पर निबंध​

Answers

Answered by amitranjan3311
2

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि हो सकता है कि देश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर नहीं आये और यदि यह आती भी है तो यह पहली जितनी ताकतवर होने की संभावना नहीं है. यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है, हालांकि प्रतिदिन सामने आने वाले नये मामले और प्रतिदिन होने वाली मौत के मामलों में लगातार कमी आ रही है. जानेमाने वायरोलॉजिस्ट डा. शाहिद जमील ने कहा कि भारत में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में कमी देखी गई है जो बीच सितम्बर में शीर्ष स्तर पर थे. उन्होंने कहा, इस समय प्रतिदिन करीब 25 हजार मामले सामने आ रहे हैं जबकि मध्य सितम्बर में प्रतिदिन 93 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे. हालांकि नवम्बर के आखिर की तरह थोड़े समय के लिए नये मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है..

hi friend, how are you I think you are fine can you please follow

Answered by devchoudharyaa
0

Answer:

कोरोनावायरस एक बहुत बड़ी माहामारी बिमारी है , यह एक बहुत बड़ा वायरस है , इसे गोविंद 19वीं कहते हैं । क्योंकि यह 2019 को आया था । इससे बहुत से लोग बीमार होकर मर रहे हैं । यह बहुत शक्तिशाली बीमारी है। सब कहते हैं कि यह बीमारी चाइना से आई है, इस बीमारी मैं मास्क पहनना चाहिए सैनिटाइजर का यूज करना चाहिए। और भीड़ वाली जगह से दूरी बनाए रखें।

Similar questions