कोरोना वायरस की उत्पत्ति, प्रसार और इससे बचाव के उपायों को ध्यान में रखते हुए एक कविता अथवा स्लोगन लिखिए
Please tell me the correct answer
Answers
कोरोना हो रहा हर देश हर शहर
दुनिया के हर देश मे बरपा रहा अपना कहर
सुन मेरी बात कोरोना से ना डर
छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर
कोरोना से बचना है तो
पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर
मजबुरी है जिसकी जाने की
बात है पापी पेट और खाने की
तो कोई बात नही
किसी बात का डर नही
घर से निकल तू मास्क लगा कर
लोगों से बात करना
एक मीटर की दूरी बनाकर
सुन मेरी बात कोरोना से ना डर
छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर
कोरोना से बचना है तो
पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर
ना बात मिला ना हाथ मिला
ना मुंह लगा ना गले लगा
ऐडवाइज है सबको पहन हाथ में ग्लब्स
और मुंह पे अपने मास्क लगा
भीड भाड़ से दूर रहकर
खुद को बचा और दूसरो को भी बचा
गन्दगी से बच , सफाई कर
बीस सेकंड तक हाथ धो
और खुद को सैनेटाइज कर
बस इतनी सी सावधानी
फिर किस बात का है डर
सुन मेरी बात कोरोना से ना डर
छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर
कोरोना से बचना है तो
पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर।