Hindi, asked by abhiroyy18, 1 month ago

कोरोना वायरस की उत्पत्ति, प्रसार और इससे बचाव के उपायों को ध्यान में रखते हुए एक कविता अथवा स्लोगन लिखिए

Please tell me the correct answer​

Answers

Answered by XxAttitudeBoy2248Xx
22

\large\mathcal{\fcolorbox{aqua}{gold}{\red{❖Answer}}}

\large{\green{\bf{\sf{कोरोना \:  कोरोना  \: कोरोना }}}}

कोरोना हो रहा हर देश हर शहर

दुनिया के हर देश मे बरपा रहा अपना कहर

सुन मेरी बात कोरोना से ना डर

छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर

कोरोना से बचना है तो

पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर

मजबुरी है जिसकी जाने की

बात है पापी पेट और खाने की

तो कोई बात नही

किसी बात का डर नही

घर से निकल तू मास्क लगा कर

लोगों से बात करना

एक मीटर की दूरी बनाकर

सुन मेरी बात कोरोना से ना डर

छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर

कोरोना से बचना है तो

पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर

ना बात मिला ना हाथ मिला

ना मुंह लगा ना गले लगा

ऐडवाइज है सबको पहन हाथ में ग्लब्स

और मुंह पे अपने मास्क लगा

भीड भाड़ से दूर रहकर

खुद को बचा और दूसरो को भी बचा

गन्दगी से बच , सफाई कर

बीस सेकंड तक हाथ धो

और खुद को सैनेटाइज कर

बस इतनी सी सावधानी

फिर किस बात का है डर

सुन मेरी बात कोरोना से ना डर

छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर

कोरोना से बचना है तो

पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर।

\large{\fbox{\fbox{\red{Hope it's help you}}}}

Similar questions