Hindi, asked by yashuparmar58, 5 months ago

कोरोनावायरस में लॉकडाउन लगने की सूचना आपको सबसे पहले किस माध्यम से मिली​

Answers

Answered by rohitkumargupta
7

HELLO DEAR,

ANSWER:-

कोरोनावायरस में लॉकडाउन लगने की सूचना सबसे पहले टेलीविजन के माध्यम से मिली थी।

भारत में सर्वप्रथम 24 मार्च को 21 दिनों के लिए पूरे देश में लाकडाउन रहने का आदेश हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया था। इस निर्णय से पहले 22 मार्च को 14 घंटो के लिए जनता कर्फ्यू किया गया था।

इस दौरान लोगों को हो रही दिक्कतों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अपने मन की बात 'मैं लोगों से माफी भी मांगी।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Answered by bhatiamona
2

कोरोनावायरस में लॉकडाउन लगने की सूचना आपको सबसे पहले किस माध्यम से मिली​:

कोरोनावायरस में लॉकडाउन लगने की सूचना मुझे टीवी से मिली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी टीवी में 24 की रात 12 बजे से सम्पूर्ण पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी | 25 मार्च की सुबह से पूरे देश में लॉकडाउन शुरू हो गया था | लॉकडाउन में जरूरत की चीजों की दुकाने , अस्पताल , अन्य सेवाएं चालू थी | यह लॉकडाउन देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने  के लिए लगाई था |

Similar questions