Hindi, asked by 29mohitsharma08, 3 months ago

कोरोना वायरस महामारी के कारण देश मेंलॉकडाउन चल रहा है। ऐसेमेंसब घर बैठेहैं

के वल पशुपक्षी ही स्वच्छं द घूम रहेहैं। इस आधार पर काल्पननक अनुच्छेद नलखिए नक आप

पक्षी होतेतो इस महामारी के समय स्वच्छं द नवचरण कै सेकर रहेहोते।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सब घर बैठे हैं , केवल पशुपक्षी ही स्वच्छंद घूम रहे हैं। इस आधार पर काल्पननक अनुच्छेद लिखिए   आप पक्षी होते तो इस महामारी के समय स्वच्छं नवचरण कैसे कर रहे होते।​

उत्तर : कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सब घर बैठे हैं , केवल पशु-पक्षी ही स्वच्छंद घूम रहे हैं। ऐसे समय में मैं पक्षी होती तो , मैं आजादी से घूम रही होती | मुझे किसी भी बीमारी का डर नहीं होता है | मैं बाहर अपनी मर्जी से घूम सकता | मैं खुले आसमान का मजा लेता | मुझे अपना जीवन खुशी से व्यतीत करता  कभी एक डाली पर कभी दूसरी डाली पर | पक्षी बन कर मैं अपना जीवन आनन्द से जीता |

आज के समय में मनुष्य एक ही कमरें में बंद है , वह इस बीमारी के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहा है | मैं पक्षी बनकर सारी मुश्किलों से दूर , शान्ति से जीवन जीता |

Similar questions