Hindi, asked by aslamsakariya786, 3 months ago

कोरोनावायरस पर निबंध 10 लाइन for class 6​

Answers

Answered by gambheersingh2320
0

Explanation:

कोरोना वायरस एक नए प्रकार का विषाणु है जिसके संक्रमण से मरीज़ को खाँसी, जुखाम, व बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं | यदि यह संक्रमण गले से होता हुआ फेफड़ों तक पहुँच जाता है तो बीमार व्यक्ति की जान तक जा सकती है |

दिसंबर 2019 में चीन से शुरू होने वाला कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे धीरे पूरे विश्व में फैल गया। इसके कारण होने वाली बीमारी को कोविड19 का नाम दिया गया। इसकी कोई दवाई या टीका (vaccine) न होने के कारण मार्च 2020 तक इस बीमारी ने विश्व के अधिकतर देशों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके कारण डब्लूएचओ (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया।

“दो गज की दूरी

है बहुत जरूरी”

नरेंदर मोदी

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण फैली वैश्विक महामारी कोविड 19 से लड़ने के दौरान यह सुरक्षा कवच भारतीयों को दिया था।

उपसंहार- ‘कोरोना वायरस का निबंध हिंदी में’

“सब दिन होत ना एक समाना “ अर्थात सभी दिन एक जैसे नहीं होते | जब अच्छे दिन स्थायी नहीं हैं तो बुरे दिन भी बीत जायेंगे | सभी को मिलकर इस कोरोना वायरस का नामोनिशान मिटाना है | हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं | यह समय शारीरिक दूरी बढ़ाने और दिलों की दूरी घटाने का है | अपने आस पास के ज़रूरतमंद मनुष्यों की मदद करनी चाहिए ताकि कोई भी कोरोना से होने वाली बीमारी ; कोविड 19 का ग्रास न बनने पाए |

Similar questions