Hindi, asked by amank886546, 3 months ago

कोरोनावायरस पर दो मित्रों के मध्य संवाद लिखिए​

Answers

Answered by jhamaya913
1

Answer:

मुकेश : अनिल, इस कोरोना वायरस ने तो पूरी दुनिया का हाल ही बेहाल कर दिया है।

अनिल : सच कहते हो मित्र। पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस से परेशान है।कितने लोगों का रोजगार समाप्त हो गया है और कितने ही घर बर्बाद कर दिए हैं इस वायरस ने तो।

मुकेश : इस वायरस का संक्रमण इतनी तेजी से होता है कि सप्ताह भर में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो जाती है।

अनिल : अरे मित्र! जो लोग पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनके लिए तो यह और भी ज्यादा घातक है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तो अन्य लोगों से कमजोर ही होती है और वे इससे ज्यादा प्रभावित होता है।

मुकेश : अनिल, इस कोरोना वायरस ने तो पूरी दुनिया का हाल ही बेहाल कर दिया है।

अनिल : सच कहते हो मित्र। पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस से परेशान है।कितने लोगों का रोजगार समाप्त हो गया है और कितने ही घर बर्बाद कर दिए हैं इस वायरस ने तो।

मुकेश : इस वायरस का संक्रमण इतनी तेजी से होता है कि सप्ताह भर में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो जाती है।

अनिल : अरे मित्र! जो लोग पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनके लिए तो यह और भी ज्यादा घातक है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तो अन्य लोगों से कमजोर ही होती है और वे इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं।

मुकेश : इस वायरस से मरने वाले लोगों के तो शव भी उनके परिवार के लोगों तक को नहीं मिल पा रहे हैं।

अनिल : इतना कुछ हो रहा है लेकिन तब भी लोग इस वायरस से बचने के लिए जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए उनका पालन नहीं कर रहे हैं और संक्रमण बढ़ने में पूरा योगदान दे रहे हैं।

मुकेश ‌: सही कह रहे हो मित्र। यदि इस वायरस से बचना है तो हमें दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग और नियमित रूप से हाथ धोने का पालन करना चाहिए। साथ ही टीकाकरण में भी भाग लेना चाहिए।

Follw me Plz and like my answer...!

Similar questions